PM मोदी की गुरुवार को काशी में होने वाली जनसभा के बारे में जानें सब कुछ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। 

/ Updated: Dec 22 2021, 03:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान काशी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी होगी। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढे 12 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वााराणसी पहुंचेंगे। वह लगभग ढाई घंटा रहेंगे। इस दौरान काशी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की अधिक भागीदारी होगी। बनारस से ही देश भर के लिए डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमूल प्लांट, करखियांव की जमीन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने हाथ से वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी) जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा।

PM मोदी का गुरुवार को वाराणसी दौरा, अमूल प्लांट समेत 2095 करोड़ की देंगे सौगात

Read more Articles on