PM मोदी बोले- UP + YOGI बहुत है UPYOGI, देखें वीडियो

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।इसी बीच उन्होंने सीएम योगी के विकास कार्यों से खुश होकर उनकी तारीफ में ऐसी बात कही, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी + योगी बहुत उपयोगी'। 
 

/ Updated: Dec 18 2021, 03:21 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शाहजहांपुर : शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi)  ने यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahapur) पहुंचकर गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विकास जैसे मुद्दों के सहारे विपक्ष पर तंज कसा। इसी बीच उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi adityanath) के विकास कार्यों से खुश होकर उनकी तारीफ में ऐसी बात कही, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी + योगी बहुत उपयोगी'। 

शिलान्यास कार्यक्रम का दौरान अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरे यूपी की जनता कह रही है कि 'यूपी + योगी बहुत है उपयोगी'। पीएम मोदी के इस सम्बोधन के बाद मंच से लेकर मैदान तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इतना ही नहीं, उन्होने इस बात को कई बार मंच से दोहराया। 

हमारी नीतियों से छोटे किसानों को लाभ- पीएम
पीएम ने आगे कहा कि पहले यहां रात में इमरजेंसी की जरूरत होती थी तो हरदोई शाहजहांपुर के लोगों को लखनऊ कानपुर दिल्ली भागना पड़ता था। यहां अस्पताल भी नहीं थे और सड़कें भी नहीं थीं। लेकिन अब यहां मेडिकल कॉलेज भी हैं, सड़कें भी हैं। ऐसे ही होता है दमदार काम, ईमानदार काम। जो भी समाज में पीछे हैं पिछड़ा हुआ है उसे सशक्त करना विकास का लाभ उस तक पहुंचाना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। यही भावना हमारी किसानों से जुड़ी नीति में भी दिखती है। बीज से बाजार तक की जो नीति हमने बनाई है वो छोटे किसानों को देखकर बनाई है। पीएम सम्मान निधि के तहत जो पैसे सीधे अकाउंट में पहुंचे हैं उसका सीधा लाभ छोटे किसानों को हुआ है। उन्हें हम किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से जोड़ रहे हैं। हमारी मकसद सिंचाई के रकबे में विस्तार करना और टेक्नोलॉजी में वृद्धि करने से है। हमारा प्रयास गांव के पास ही ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का है जिससे जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की खेती ज्यादा हो और जल्द उनकी फसल बाजार में पहुंच जाए। इससे फूड प्रोसेसिंग यूनिट को फायदा होगा और गांव में ही बाजार मिलेगा।