पीएम मोदी करेंगे काशी तमिल संगमम का उद्घाटन, विश्वेश्वर की धरती पर होगा रामेश्वर की कला-संस्कृति का गुणगान
काशी तमिल संगमम को लेकर वाराणसी में खास तैयारी जारी है। इस दौरान विश्वेश्वर की धरती पर रामेश्वर की कला औऱ संस्कृति का गुणगान देखने को मिलेगा। पीएम मोदी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
महादेव की नगरी काशी में उत्तर और दक्षिण के दिलों को मजबूत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ काशी तमिल संगमम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। काशी को देश का धार्मिक आध्यात्मिक और संस्कृति की राजधानी कहा जाता है। 1 महीने तक चलने वाले इस संगम में उत्तर दक्षिण भारत के निगेटिव नैरेटिव को तोड़ने में मददगार साबित होगा। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम का भव्य उद्घाटन करेंगे। जानकारों की माने तो भगवान विश्वेश्वर की धरती पर रामेश्वर की संस्कृति प्रकाशमान होगी। इस संगमम् को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।
काशी के साथ साथ प्रयागराज और अयोध्या का भी करेंगे दर्शन
तमिलनाडु से काशी तमिल समागम में कुल 12 अलग-अलग समूहों में लगभग 2500 से 3000 लोग तमिलनाडु से बनारस पहुंचेंगे हर ग्रुप की यात्रा का 8 दिन निर्धारित किया गया जिसमें 2 दिनों की यात्रा तमिलनाडु से वाराणसी पहुंचने में शामिल होगी। कहा जाता है कि तमिलनाडु के लोगों के लिए हनुमान घाट का क्षेत्र काफी अहम होता है। जिसको देखते हुए इन सभी को हनुमान घाट पर गंगा स्नान जिसके बाद सुब्रह्मण्य भारती के आवास पर जाना, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, सारनाथ आर्कियोलॉजिकल साइट एंड म्यूजियम, गंगा आरती और 84 घाटों का नाव से अवलोकन और शाम को बीएचयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना शामिल है। वाराणसी के बाद दो दिनों में प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा भी प्रस्तावित है और फिर दो दिनों की वापसी की यात्रा होगी। इसके लिए रामेश्वरम, चेन्नई व कोयंबटूर से 3 ट्रेन में अतिरिक्त 3 स्पेशल कोच लगेंगे जो दो दिन के अंतराल पर प्रति सप्ताह काशी आएगी। कार्यक्रम का नोडल मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय है। आईआईटी चेन्नई तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को इस कार्यक्रम के लिए नोडल इंस्टिट्यूट नियुक्त किया गया है।
19 नवंबर को पीएम मोदी वणक्कम ( काशी तमिल संगमम ) का करेंगे आगाज
19 नवंबर को प्रधानमंत्री काशी में कुल 2 घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान से उतरेंगे जिसके बाद वह बीएचयू हेलीपैड हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे हो बीएचयू स्थित एंफीथियेटर ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां वह काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक पुस्तक 'तिरुक्कुरल' व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से आ रहे कुल 12 धर्माचार्य से बातचीत भी करेंगे। जिसके बाद पीएम तमिलनाडु से आने वाले 210 स्टूडेंट से संवाद कर सकते हैं। इन सभी से बातचीत करने के लिए मंच के ठीक बगल में दो अलग से पंडाल बनाए गए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री बैठकर बातचीत करेंगे। काशी तमिल समागम के इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे।