ज्वैलरी समेत लाखों की नगदी चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, 48 घंटे के भीतर हुआ घटना का खुलासा

 विगत 25 मार्च को भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवां पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शंकुलधारा स्थित एक मकान में नगदी समेत लाखों की चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी निजामुद्दीन को कुसुम पैलेस से गिरफ्तार कर चोरी के सभी माल और नगद बरामद कर लिये हैं। 

/ Updated: Mar 27 2022, 07:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: विगत 25 मार्च को भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवां पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर शंकुलधारा स्थित एक मकान में नगदी समेत लाखों की चोरी का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी निजामुद्दीन को कुसुम पैलेस से गिरफ्तार कर चोरी के सभी माल और नगद बरामद कर लिये हैं। 

डीसीपी काशीजोन आरएस गौतम ने बताया कि देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलीदाई गांव के रहने वाले हृदय नारायण पांडेय ठेकेदारी करते हैं। शंकुलधारा में उनका मकान है। विगत 22 मार्च को वो किसी काम से देवरिया गए थे, इसी का फायदा उठाकर आरोपी निजामुद्दीन ने घऱ का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली थी। 

आरोपी ने घर में से 1 गले की सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, 3 सोने की अंगुठी, एक लाकेट, दो जोड़ा कान की बाली,02 जोडा कान टप्स, चार नाक की कील सोने की, 10 गोल मोती पीली धातु व 7150 रुपये नगद समेत अन्य आभूषणों को चोरी कर लिया था। पुलिस ने सभी चोरी के आभूषणों को बरामद कर लिया है। 

डीसीपी काशीजोन ने बताया कि चोरी के आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 2500 रुपये इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, चौकी प्रभारी खोजवां, सब इंस्पेक्टर अजय वर्मा, चौकी प्रभारी बजरडीहा, सब इंस्पेक्टर उत्कर्ष चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, हेड कांसटेबल महेन्द्र कुमार पाल, कांस्टेबल अनुराग यादव  ने मुख्य भूमिका निभाई।