यूपी में दारोगा की डरावनी सजा, मास्क नहीं पहना तो युवक को पैरों से रौंदा

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया में लखनऊ पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट और मास्क न पहनने पर सब इंस्पेक्टर ने युवक से अभद्रता की। युवक की पिटाई की और उसे काफी देर तक पैरों से दबाकर जमीन पर बैठाये रखा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया में लखनऊ पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट और मास्क न पहनने पर सब इंस्पेक्टर ने युवक से अभद्रता की। युवक की पिटाई की और उसे काफी देर तक पैरों से दबाकर जमीन पर बैठाये रखा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। युवक पैरों में फंसे गिड़गिड़ा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही दिनेश और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया। इन तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं। उधर आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक उन्हें गाली देकर भगा था जिस पर उन्होंने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया था।

Related Video