जानवरों को भगाने का प्लान बना खुद की मौत का कारण, खेत में तड़प-तड़प कर गई किसान की जान
यूपी के प्रतापगढ़ में करेंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। खेत में ही तड़प-तड़पकर किसान की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत के चारों ओर लगे तारों में करंट दौड़ाए जाने से यह हादसा सामने आया।
प्रतापगढ़ में गेंहू की सिंचाई करते समय बिजली के करेंट की चपेट में आकर किसान पिता पुत्र की खेत में मौत हो गई। खेत के किनारे छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार में करंट दौड़ाया गया था। पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना अंतू थाने के डंडवा गांव से सामने आई है।
गौरतलब है कि छुट्टा जानवर खेती किसानी के लिए आफत बन चुके हैं। किसानों की गाढ़ी कमाई और मेहनत को आवारा पशु पलभर में चट कर जा रहे है। इस आफत से निजात पाने को किसान तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी बांस से बैरिकेटिंग तो कभी कटीले तार लगाते है। लेकिन फसल सुरक्षित न हो पाने के चलते बहुत से किसान खेत के किनारों पर तार लगाकर उसमे करेंट तक दौड़ा रहे हैं, जिसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस तरह से करंट दौड़ाने से कभी छुट्टा जानवर करेंट की चपेट में आकर दम तोड़ देते है तो कभी किसान उसकी चपेट में आकर जान गवां देते हैं। ताजा मामला है प्रतापगढ़ के अंतू थाना इलाके के डंडवा गांव का जहाँ खेत में गेंहू की सिंचाई के दौरान बगल के आलू के खेत मे लगाए गए तार जिस पर करंट दौड़ रहा था। 26 वर्षीय किसान शशिकांत वर्मा चपेट में आ गया और गिर कर तड़पने लगा लगा। जिसे बचाने को दौड़े युवक के पिता भी करेंट की चपेट में आ गया।