जमीनी विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या, नहर के पास शव को देख गांव में मचा हड़कंप

यूपी के जिले प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर किसान को गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह नहर के पास शव को देख गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

/ Updated: Nov 19 2022, 06:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सगे भाई व भतीजे पर हत्या का आरोप है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर के बाघराय थाने के पंचमहुआ नहर पर शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल पंचमहुआ सोती का पुरवा निवासी महेश पाल की बीती देर रात गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई। जब वह रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण खाकर लौट रहा था। जब वह गांव के पास बनी नहर के पास से गुजरा तो हत्यारों ने दो गोलियां मार दी।

गोली लगने के बाद रातभर मृतक 50 वर्षीय महेश पाल का शव व साइकिल नहर की पटरी पर गिर गई। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो घरवालों को बताया। उसके बाद परिजन रोते विलखते मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। इस मामले को लेकर सीओ सदर पवन त्रिवेदी का कहना है कि सोती का पुरवा मजरे पंचमहुआ की नहर की पटरी पर एक अधेड़ का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही हैं। प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।