बच्चे को जन्म देने से पहले अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला, अचानक हुई मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

उन्नाव के एक नर्सिंगहोम में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था । बच्चे को जन्म देने के कुछ घन्टे बाद तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई । परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगने से प्रसूता की मौत का आरोप लगाकर जमकर काटा हंगामा। 

/ Updated: May 14 2022, 12:30 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव के एक नर्सिंगहोम में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था । बच्चे को जन्म देने के कुछ घन्टे बाद तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई । परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगने से प्रसूता की मौत का आरोप लगाकर जमकर काटा हंगामा। नर्सिंग होम में परिजनों ने तोड़फोड़ भी की। सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है।  पुलिस ने लिखित तहरीर लेकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । 

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर स्थित शुभी नर्सिंग होम में शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी मोहम्मद रईस ने गुरुवार की रात पत्नी समरीन को डिलीवरी पेन होने पर भर्ती कराया था । जहां शुक्रवार सुबह प्रसूता ने बच्चे को जन्म भी दिया । दोपहर बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई । इस दौरान डॉक्टर ने प्रसूता को इंजेक्शन दिया था। देर शाम समरीन की मौत हो गई परिजनों ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप लगा जमकर हंगामा किया । इस दौरान अस्पताल में अभद्रता के साथ ही हल्की फुल्की तोड़फोड़ भी की। बवाल की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मृतका के पति से लिखित तहरीर लेकर लापरवाही पर नर्सिंग होम प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया । जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को पीएम के लिए पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस मोर्चरी में रखवा दिया है। 

CO सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि मोहम्मद रईस ने बताया है कि पत्नी समरीन को शुभी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । जहां गलत इंसान इंजेक्शन लगाने से पत्नी की मौत हो गई है । तहरीर ले ली गई है । शव को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है ।