अस्पताल के फर्श पर दर्द से तड़पती रही प्रसूता... डॉक्टरों ने नहीं दिया बेड, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। सीतापुर के रेउसा में जंहा सरकार स्वास्थ्य विभाग पर अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़,करने व लाभ देने पर भले ही करोड़ो रूपये खर्च कर रही हो लेकिन ये व्यवस्थाएं जिम्मेदारों की भेंट चढ़ती नजर आ रही। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को स्थानीय कस्बा रेउसा सीएचसी में उस वक्त देखने को मिला जब एक प्रसूता महिला बेड की जगह फर्स पर पड़ी करीब तीन घण्टे से तड़पती रही, अस्प्ताल प्रांगण में एम्बुलेंस खड़ी रही,प्राइवेट साधन से सीतापुर गई प्रसूता। 

/ Updated: Jul 15 2020, 05:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सीतापुर के रेउसा में जंहा सरकार स्वास्थ्य विभाग पर अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़,करने व लाभ देने पर भले ही करोड़ो रूपये खर्च कर रही हो लेकिन ये व्यवस्थाएं जिम्मेदारों की भेंट चढ़ती नजर आ रही। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को स्थानीय कस्बा रेउसा सीएचसी में उस वक्त देखने को मिला जब एक प्रसूता महिला बेड की जगह फर्स पर पड़ी करीब तीन घण्टे से तड़पती रही, अस्प्ताल प्रांगण में एम्बुलेंस खड़ी रही,प्राइवेट साधन से सीतापुर गई प्रसूता। बता दें कि स्थानीय कस्बा रेउसा के बाजपेई नगर निवासी बिजेंद्र गुप्ता की गर्भवती पत्नी सोनाली गुप्ता को दर्द की शिकायत होने पर मंगलवार की सुबह स्थानीय रेउसा सीएच सी लाया गया। जंहा पर सीतापुर महिला जिला मुख्यालय नाजुक हालत में रेफर किया गया। वही पीड़ित महिला के पति बिजेंद्र गुप्ता ने बताया की अस्प्ताल में पांच एम्बुलेंस सामने परिसर में खड़ी है। पर फोन करने पर बताया जा रहा है कि अभी रुको आ रही,करीब तीन घण्टे बीत गये।एम्बुलेंस न मिलने पर आखिरकार प्राइवेट साधन से जिलामुख्यालय ले जाया गया।