बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, खनन माफियाओं की इस हरकत से थे परेशान

योगी सरकार लगातार अवैध खनन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे में कहीं पर भी अगर अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो सरकार उस पर कड़ा एक्शन लेती है। इसके बावजूद खनन माफिया स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं। 

/ Updated: May 22 2022, 06:26 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फतेहपुर: सूबे की योगी सरकार लगातार अवैध खनन को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। ऐसे में कहीं पर भी अगर अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो सरकार उस पर कड़ा एक्शन लेती है। इसके बावजूद खनन माफिया स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से अवैध खनन को अंजाम देने में लगे हुए हैं। फतेहपुर में आज बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष ने खून से लिख कर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि फतेहपुर की खागा तहसील के किशनपुर और धाता थाना क्षेत्र के तहत पडने वाली सलेमपुर और रानीपुर मोर खदानों में इन दिनों जमकर ओवरलोडिंग के साथ-साथ अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में जलधारा से अवैध खनन को लेकर वायरल हो रहे वीडियो का भी जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि यमुना नदी के अस्तित्व को अवैध खनन से खतरा है। एनजीटी के मानकों के साथ-साथ नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से पूरे खेल को अंजाम दिया जा रहा है।

Read more Articles on