सड़क से गुजरी अनोखी बारात, देखने के लिए छतों पर चढ़ गईं महिलाएं, बाहर आ गए दुकानदार

वीडियो डेस्क। यूपी के देवरिया में एक अनोखी बारात निकली। 60 साल पहले जो परंपराएं थी वो फिर से यूपी की सड़कों पर जीवंत नजर आई। एक दूल्हे ने अपने 10 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए बैकगाड़ी पर बारात निकाली। जहां जहां से ये बारात निकली कोतूहल का विषय बन गई। 

/ Updated: Jun 21 2021, 08:54 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी के देवरिया में एक अनोखी बारात निकली। 60 साल पहले जो परंपराएं थी वो फिर से यूपी की सड़कों पर जीवंत नजर आई। एक दूल्हे ने अपने 10 साल पुराने सपने को पूरा करने के लिए बैकगाड़ी पर बारात निकाली। जहां जहां से ये बारात निकली कोतूहल का विषय बन गई। 9 बैलगाड़ियां और उन पर सवार दूल्हा और बाराती। ये बारात देवरिया जिले के कुशहरी गांव के पकड़ी बाजार जा रही थी। जिसकी दूरी 35 किलोमीटर थी। बैलगाड़ियों ने 3 घंटे में 10 किमी का सफर तय किया।  सोशल मीडिया पर भी इस बैलगाड़ी वाली बारात का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इना ही नहीं इन बैलों की घुंघरू और घंटी की आवाज सुनकर महिलाएं घरों की छतों से और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आ गए। इस बारात में डीजे की जगह लोग फरुआही लोकनृत्य पर थिरकते दिखे। लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद किया।