राम मंदिर के लिए देश भर में उत्साह, शुरु हुआ अनुष्ठानों का दौर

वीडियो डेस्क। 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव लगाई जाएगी। पूरा देश जिस पल का इंताजर कर रहा था वो पल 5 अगस्त को आएगा जिसका पूरा दुनिया साक्षी बनेगी। राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। रंगीन लाइटों से पटी अयोध्या में दीपोत्सव का माहौल है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव लगाई जाएगी। पूरा देश जिस पल का इंताजर कर रहा था वो पल 5 अगस्त को आएगा जिसका पूरा दुनिया साक्षी बनेगी। राम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। रंगीन लाइटों से पटी अयोध्या में दीपोत्सव का माहौल है। नींव लगने से पहले श्री सरयू घाट पर आरती की गई। लड़ियों से अयोध्या नगरी को सजाया गया। विद्धान बताते हैं कि मुख्य पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। यह मुहूर्त 32 सेकंड का है, जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकंड के बीच है। इसी मुहूर्त के बीच प्रधानमंत्री चांदी की ईंट से राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

Related Video