टॉयलेट में रखवाया गया खिलाड़ियों का खाना, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी पर गिरी गाज

यूपी के सहारनपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट के पास ही रखा नजर आ रहा। वीडियो सामने आने के बाद एक अधिकारी पर गाज भी गिराई गई।

Share this Video

यूपी के सहारनपुर स्थित अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीडियो में राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई खिलाड़ियों को शौचालय के पास खाना परोसा गया। महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए दिखाई पड़ रही है। 
गौरतलब है कि यहां खिलाड़ियों के ठहरने औऱ भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। यहां पर भोजन को स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार करवाया गया और कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालय के पास रखा गया। हैरान करने वाली बात ये है कि तैयार भोजन को भी शौचालय के पास ही रखवा दिया गया। चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के पास फर्श पर रखी हुई नजर आईं।

Related Video