बाल-बाल बचे मैनपुरी के सपा जिलाध्यक्ष, 500 मीटर तक कार को घसीटता ले गया ट्रक 

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक उस कार को तकरीबन 500 मीटर तक घसीटते हुए भी ले गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Share this Video

मैनपुरी जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस बीच ट्रक ने उनकी गाड़ी को तकरीबन 500 मीटर तक घसीटा। हालांकि गनीमत रही कि उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। 

ट्रक ने देवेंद्र सिंह यादव की कार को जिस दौरान टक्कर मारी वह उस समय अकेले थे। देवेंद्र करहल रोड होते हुए अपने आवास पर जा रहे थे। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई। मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

Related Video