Explainer: चर्चाओं में मथुरा का शाही ईदगाह मामला, जानिए इस प्रकरण में अब तक क्या-क्या हुआ

ज्ञानवापी मस्जिद के बाद मथुरा की शाही ईदगाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर मथुरा कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। तो चलिए जनाते है इस प्रकरण में अब तक क्या-क्या हुआ है।

/ Updated: May 24 2022, 12:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थिति ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अदालत में चल रही सुनवाई के बीच मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। एक याचिका की सुनवाई को लेकर जिला अदालत ने मंजूरी दे दी है। उसमें जमीनी हक देने की बात हिंदू पक्ष को सौंपने की मांग की गई है, जिस पर शाही ईदगाह मस्जिद बनी है। यानी कि कहा जा सकता है कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर मथुरा कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का यह मामला 404 साल पुराना है। माना जाता है कि शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण 17वीं सदी में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर कृष्ण जन्मभूमि के बगल में वहां स्थित मंदिर को नष्ट करके किया गया था। पहली बार साल 1618 में मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि या शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद हुआ था। मुस्लिम पक्ष वहां मस्जिद होने का दावा करता था। वहीं, हिंदू पक्ष का कहना है कि मंदिर तोड़ा गया था।