बीमार बुजुर्ग पिता को घर जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर लादकर अस्पताल से निकला बेटा

यूपी के गोंडा जिले में बीमार बुजुर्ग पिता को घर जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने पर बेटा कंधे पर ही लादकर अस्पताल से निकल पड़ा। इस तस्वीर के सामने आने से एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है। 72 साल के बुजुर्ग को कंधे पर लादकर ही बेटा निकल पड़ा।

/ Updated: May 25 2022, 07:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद से स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अस्पतालों में निरीभण कर रहे है। लेकिन वहीं दूसरी ओर यूपी के गोंडा जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। शहर की कर्नलगंज तहसील के हलधरमऊ ब्लाक निवासी शिव भगवान को अपने बुजुर्ग पिता को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली। बेटा अपने पिता को कंधे में लादकर अस्पताल से निकल पड़ा।

जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है। 72 साल के बुजुर्ग पिता को कंधे पर लादकर बेटा अस्पताल से निकला क्योंकि घर जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। गोंडा के कर्नलगंज के हलधर मऊ ब्लाक निवासी शिव भगवान अपने वृद्ध पिता जीवबोध का करीब चार दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर इलाज करा रहा था। लेकिन किसी भी प्रकार का आराम न मिलने पर वहां के अधीक्षक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। करीब 4 दिनों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर इलाज कराया। कोई आराम न मिलने पर वहां के अधीक्षक ने इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शिव भगवान ने अपने पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चार दिनों में सिर्फ वही दो इंजेक्शन लगाकर अस्पताल से कोई भी दवा नहीं दी गई। पैसा ना मिलने से नाराज नर्स बार-बार वृद्ध को लखनऊ रेफर करने की बात कहती रही। पीड़ित गरीब नर्स के सामने गिड़गिड़ा रहा कि पैसे नहीं हैं। कैसे लखनऊ लेकर जाएं। लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों को इस गरीब पर जरा सी भी दया नहीं आई। इस दौरान वृद्धि दर्द से चिल्लाता रहा। बेटा अस्पताल कर्मचारियों को पैसे ना होने की दुहाई देता रहा। लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी। इलाज के अभाव में वृद्ध ने खाना पानी भी बंद हो गया। पिता की हालत अत्यधिक नाजुक होने पर उसने कहा कि साहब जब इलाज नहीं हो रहा है। तो मेरे पिताजी को एंबुलेंस से घर भिजवा दीजिए। 

Read more Articles on