अवैध रूप से संचालित हो रहा था स्लाटर हाउस, पुलिस टीम ने अचानक पहुंचकर बचाई 80 पशुओं की जान

बागपत जनपद में पुराने कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा था। जहां सीओ बागपत ने कोतवाली पुलिस और पीएसी के साथ छापा मारकर पशुओं की खाल और 80 पशु बरामद किए गए है। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया । पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। 

/ Updated: Apr 29 2022, 06:50 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत जनपद में पुराने कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चल रहा था। जहां सीओ बागपत ने कोतवाली पुलिस और पीएसी के साथ छापा मारकर पशुओं की खाल और 80 पशु बरामद किए गए है। पुलिस को देखकर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया । पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। 

आपको बता दे कि बागपत के पुराने कस्बे में लगातार अवैध पशु कटान की शिकायत एसपी को मिल रही थी। दो महीने पहले कोतवाली पुलिस से छापा लगवाकर काफी पशुओं को पकड़वाया गया था। इसके बावजूद अब दोबारा से अवैध पशु कटान शुरू हो गया था। इसकी सूचना एसपी नीरज कुमार जादौन के पास पहुंची।  उनके निर्देश पर सीओ अनुज मिश्रा ने कोतवाली पुलिस व पीएसी को साथ लेकर कुरैशियान मोहल्ले में छापा मारा। मौके पर स्थिति को देखकर पुलिस भी चौंक गई। हाजी इस्माइल व हाजी इनाम के घेरों में अवैध रूप से स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था। दोनों जगहों से पुलिस ने भैंसों की खाल बरामद की, जिनका कटान करके मीट सप्लाई कर दिया गया था। खालों को वाहनों में भरा जा रहा था। इसके अलावा करीब 80 पशुओं को काटने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को देखकर कटान करने वाले लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करके दस से ज्यादा को पकड़ लिया। पुलिस ने हाजी इस्माइल व हाजी इनाम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इनको पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है।

कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि अवैध एक घेर में छापेमारी के दौरान पशु कटान होने के साक्ष्य मिले। 80 मवेशी बरामद कर छह तस्करों को पकड़ा गया है। दो कैंटर व तीन पिकअप गाड़ी सीज की गई है । पशुओं के अवशेषों को गड्ढ़े में दबाने के लिए बुलडोजर मंगवाया गया है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।