BHU के केंद्रीय कार्यालय पर हुई नारेबाजी, छात्र करते रहे विरोध प्रदर्शन, बिना बात किए निकले कुलपति

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर पहुंचकर जमाकर नारेबाजी की। इस बीच हैरान करने वाली बात यह रही कि कुलपति बिना बातचीत के वहां से बाहर निकले और चले गए। 

/ Updated: Jul 20 2022, 05:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा केंद्रीय कार्यालय पर विरोध दर्ज कराया गया छात्रों का यह विरोध काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल परिसर में चल रहे उमंग फार्मेसी के विरोध में था एक जांच में पाया गया कि उमंग फार्मेसी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ करोड़ों का घोटाला किया है छात्रों ने इसका विरोध कुलपति को पत्र देते हुए किया साथी छात्रों का यह भी कहना है इस पत्र को हम प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को भी देंगे।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU में 2 करोड़ 44 लाख रुपए की दवा बिक्री का घोटाला सामने आया है। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया यानी CAG की जांच में घोटाला पकड़ में आया है। इसी सप्ताह इसकी जांच रिपोर्ट आ सकती है। हॉस्पिटल में 24 घंटे दवा बेचने वाली कंपनी उमंग फार्मेसी ने BHU प्रशासन के 2.44 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की है। इस पूरे मामले पर छात्रों ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि आगे अगर हमारी बातों को नहीं माना गया तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।