दर्जनों गो-वंशों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे तस्कर, अचानक हाईवे पर गो-रक्षकों को गया सामना

थाना छाता क्षेत्र में शनिवार की रात अवैध रूप से गौवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा गौवंश बरामद हुआ है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की एक बंद बॉडी केंटर में अवैध रूप से गौवंश को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्यकर्ताओं ने केंटर का पीछा किया। 

/ Updated: May 29 2022, 04:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: थाना छाता क्षेत्र में शनिवार की रात अवैध रूप से गौवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा गौवंश बरामद हुआ है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की एक बंद बॉडी केंटर में अवैध रूप से गौवंश को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्यकर्ताओं ने केंटर का पीछा किया। जिसे आगरा दिल्ली नेशनल हाई वे पर पकड़ लिया। इस दौरान तस्कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

शनिवार की रात को हिंदूवादी संगठन व गौ रक्षकों को सूचना मिली की आगरा की तरफ से एक केंटर HR 55 S 4555 गौवंश को भरकर मेवात की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। कार्यकर्ताओं ने आगरा की तरफ से आते केंटर को थाना जैंत क्षेत्र स्थित छटीकरा पर रोकने का प्रयास किया लेकिन केंटर नहीं रुका। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंटर का पीछा किया और 15 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद थाना छाता क्षेत्र स्थित अकबरपुर के पास पकड़ लिया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और गौ रक्षकों को केंटर में 35 गौ वंश मिला जिसमें से 3 की मौत हो गई। वहीं तस्करी कर ले जा रहे तस्कर फायरिंग करते हुए अंधेरा का फायदा उठाकर केंटर को छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

तस्करी कर ले जाए जा रहे गौवंश को बरामद करने के बाद केंटर को वृंदावन स्थित गौशाला लाया गया। जहां सभी गौवंश को उतारा गया। जिसके बाद मृत हुए गौ वंश को भूमि समाधि दी गई। वहीं पुलिस भी मामले में वैधानिक कार्यवाही में जुट गई।