थ्रेशर में 25 लाख की शराब लेकर जा रहे थे तस्कर, एसटीएफ की टीम ने 132 पेटियों के साथ किया गिरफ्तार

प्रयागराज एसटीएफ व मलवां पुलिस ने मिलकर हरियाणा से बिहार जा रही डीसीएम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की। दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। डीसीएम में थ्रेसर की बॉडी के भीतर ही शराब की पेटियां छिपी थीं। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। तस्करों पर फर्जीवाड़ा और आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

/ Updated: May 15 2022, 07:52 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: प्रयागराज एसटीएफ व मलवां पुलिस ने मिलकर हरियाणा से बिहार जा रही डीसीएम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की। दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। डीसीएम में थ्रेसर की बॉडी के भीतर ही शराब की पेटियां छिपी थीं। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। तस्करों पर फर्जीवाड़ा और आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मलवां थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह और प्रयागराज एसटीएफ के उपनिरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीमों के साथ हाईवे पर कोटिया मोड़ के पास डीसीएम को पकड़ा। डीसीएम से तस्कर चालक वंशीकुमार उर्फ डोलू निवासी नगर गांव थाना सदर गोहाना जिला सोनीपत प्रांत हरियाणा और धर्ममवीर उर्फ सोनू निवासी देवीलालनगर कस्बा गोहाना थाना सदर गोहाना को पकड़ा गया। डीसीएम पर हार्वेस्टर मशीन की बॉडी लदी थी। उसके भीतर से टीमों ने 118 पेटी हरियाणा सप्लाई की शराब बरामद की। जिसमें 16 पेटी बीयर, इंपीरियल ब्लू ब्रांड, आफीसर च्वाइस ब्लू, रायल म्यूर ब्रांड की 3180 बोतल शराब और 384 बीयर कैन बरामद हुए।

गाड़ी से एक और नंबर प्लेट बरामद हुई। तस्करों के पास से दो मोबाइल और 1550 रुपये बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की तस्करी अंतराज्यीय स्तर पर की जाती है। बिहार में शराब प्रतिबंधित है। हरियाणा में शराब सस्ती है। हरियाणा से बिहार शराब सप्लाई को जा रही है। बिहार के पटना में माल उतारा जाना था।