घर के किचन और बाथरूम में टहल रहे थे सांप के बच्चे, 70 से अधिक अंडे देखकर इलाके में मचा हड़कंप

 मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित एक कॉलोनी के मकान में उस समय साँपो का बसेरा देखने को मिला। जब मकान के बाथरूम और रसोई से एक नहीं दस नहीं बल्कि पूरे 60 साँपों के बच्चे और तक़रीबन 75 अंडो के खोल मिलने से कॉलोनी में दहशत फैल गई।
 

/ Updated: May 19 2022, 07:52 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित एक कॉलोनी के मकान में उस समय साँपो का बसेरा देखने को मिला। जब मकान के बाथरूम और रसोई से एक नहीं दस नहीं बल्कि पूरे 60 साँपों के बच्चे और तक़रीबन 75 अंडो के खोल मिलने से कॉलोनी में दहशत फैल गई। वही ख़ौफ़ज़दा कॉलोनीवासियो द्वारा इन साँपो को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाना पड़ा,  तब जाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद इन साँपो पकड़कर जंगल में छुड़वाया गया ।

दरअसल जानकारी के मुताबिक जनपद की खतौली तहसील स्थित पॉश कॉलोनी अशोक विहार (आवास विकास) में कंडली गाँव निवासी रंजीत सिंह का मकान है। जिसमे लंबे समय से किरायदार रहते आ रहे है। इस मकान में पिछले दो तीन दिनों से इक्का दुक्का साँप निकल रहे थे जिन्हें पकड़वाकर जंगल मे छुड़वा दिया गया था। लेकिन बुधवार को तो उस समय कॉलोनी  में सनसनी फैल गई जब इस मकान के बाथरूम से साँपो का निकलना शुरू हुआ तो सपेरों का सहारा लेना पड़ा जिसके बाद जब बाथरूम और रसोई का फर्स तोड़ा गया तो यहाँ से 60 साँपो के बच्चे और लगभग 75 अंडो के खोल मिले जिन्हें बाद में जंगल ने छुड़वा दिया गया।लेकिन इतनी बड़ी संख्या में साँपो के निकलने से कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है। यहाँ के कॉलोनीवासियो की माने तो जिस घर से साँप निकले है वह ई- ब्लाक में है जहाँ गंदगी का अम्बार है ना तो यहाँ जल निकासी की ही उचित व्यवस्था है और ना ही शिविर ही चालू है जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में यहाँ से साँप निकले है।