अमेठी में पुरानी और फटी साड़ियां देकर वोट मांग रहे सपा विधायक, देखें वीडियो

 बुधवार को सपा विधायक (SP MLA) राकेश सिंह ने यहां महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इसमें क्षेत्र की महिलाओं को मुफ्त में साड़ियां वितरित की गई। जिन थैलों में साड़ियां रखकर दी गई उस पर एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) तो दूसरी ओर विधायक राकेश सिंह की तस्वीर लगी है़।

/ Updated: Dec 30 2021, 01:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल नए नए तरीकों से जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया (Social media) पर गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के पिंडारा क्रीड़ा मैदान का वीडियो सामनें आया है़। बुधवार को सपा विधायक (SP MLA) राकेश सिंह ने यहां महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इसमें क्षेत्र की महिलाओं को मुफ्त में साड़ियां वितरित की गई। जिन थैलों में साड़ियां रखकर दी गई उस पर एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) तो दूसरी ओर विधायक राकेश सिंह की तस्वीर लगी है़।

हैरत की बात यह है़ कि विधायक द्वारा क्षेत्र की महिलाओं में जो साड़ियां वितरित की गई उसमें अधिकतर साड़ियां या तो पुरानी हैं, या फटी हुई हैं। यही नहीं कुछेक साड़ियों में एक साड़ी में तीन-चार अलग-अलग टुकड़े जुड़े हैं। जिसको लेकर महिलाओं में रोष है़। महिलाओं का कहना है़ कि इससे बेहतर था विधायक साड़ियां ही नहीं देते। क्षेत्र के कुछ लोग तो यहां तक कह रहे कि इलाके में विधायक को बिना साड़ी बट्वाए ही वोट मिल जाते। इस तरह की साड़ी बंटवा कर उन्होंने अपना वोट बैंक ही खराब कर डाला।