'रंग किसी की जागीर नहीं' भगवा पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने दिया बड़ा बयान 

पठान फिल्म को लेकर जारी विरोध के बीच सपा सांसद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रंग किसी की जागीर नहीं है। बेवजह की बातों को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए। 

/ Updated: Dec 20 2022, 04:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन का भगवा रंग पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रंग किसी की जागीर नही है, ये तो कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के किये ये सब बातें पैदा की जा रही है। दरअसल सपा सांसद शाहरुख खान की विवादों में घिरी पठान फ़िल्म पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। 

सपा सांसद ने कहा कि उन्हें तो ये नॉनसेंस बातें लगती है, रंग कोई भी पहन लें, किसी भी रंग के कपड़े पहन लें, रंग किसी की जागीर नही है ये तो कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के लिए किया जा रहा है। जो लोग विवाद पैदा कर रहे है उन्हें ये भी पता होना चाहिए जब लोग कावड़ लेकर आते है उस समय अंडरवियर भी भगवा रंग के पहनते है, साधु-संत भी भगवा कपड़े पहनते है, तोलिये भी भगवा होते है उन पर बैठ जाते है उनसे गंदे हाथ भी पोछते है। ये तो कोई बात नही हुई, जिस पर इतना बड़ा बबाल शुरू कर दिया। अगर कोई ऑब्जेक्शन करना ही था तो नग्नता पर करते जो हमारी तहज़ीब के खिलाफ है रंग का ऑब्जेक्शन हमारी समझ मे नही आता है, और जहाँ तक भाजपा की बात है तो वो तो हर मुद्दे को कॉम्युलाइज करती ही है। 

सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने राहुल गांधी के उस बयान पर विरोध दर्ज कराया है जिसमे उनके द्वारा भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करते हुए पीटने की बात कही थी। सपा सांसद ने कहा है कि हमारी सेना ने तो चीनी सेना को लाठी डंडों से पीट कर भगाया है हमारी सेना सक्षम है। चीन को मालूम होना चाहिए ये 1962 का हिंदुस्तान नही है हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते है और देंगे भी। हर देश वासी का फर्ज है वो अपनी सेना के कंधे-से कंधा मिलाकर खड़ा रहे और उनका मनोबल बढ़ाये।