जेल में बंद अपराधियों को धर्म के मार्ग पर लाने के लिए प्रशासन की खास पहल, कारागार में हो रहा भगवत गीता का पाठ

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में पिछले साथ दिनों से भागवत गीता का पाठ कराया गया और और धर्म की राह पर चलें अपराधियों को धर्म का रास्ता दिखाने की कोशिश की गई। जिला कारागार में 20 मार्च से 26 मार्च तक श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया गया। जिससे पूरे जिला कारागार में भक्तमय मौहोल रहा। 

/ Updated: Mar 26 2022, 06:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में पिछले साथ दिनों से भागवत गीता का पाठ कराया गया और और धर्म की राह पर चलें अपराधियों को धर्म का रास्ता दिखाने की कोशिश की गई। जिला कारागार में 20 मार्च से 26 मार्च तक श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया गया। जिससे पूरे जिला कारागार में भक्तमय मौहोल रहा। श्रीमद् भागवत कथा के पाठ के लिए विशेष तौर पर मेरठ जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट ने कथावाचक को कानपुर से खास न्योता दिया था जिन्होंने पिछले 7 दिनों तक यहां पर श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक गुनगुनाए और अपराधियों को अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। समापन के समय भजनों की धुन पर जेल के कैदी खूब थिरके और रंगों से होली भी खेली कैदियों में पूर्व सहित महिलाएं भी भगवत गीता के पाठ में शामिल हुई और पुण्य का लाभ लिया। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि भागवत गीता का पाठ कराने का उद्देश्य इन अपराधियों के मानसिकता और क्षणिक तौर पर गुस्से में ही के द्वारा किए गए अपराध थे उस पर लगाम लगाई जा सके और जब जेल से बाहर निकले तो और लोगों को भी अच्छी प्रेरणा दे सके।