पुलिसकर्मियों के आत्महत्या से जुड़े मामलों पर वाराणसी पुलिस की खास पहल, योग कार्यशाला में मिलेगा इलाज

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार ज़िले में शांति व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और जनता और प्रशासन के बीच सहज संवाद बनाएं रखने के लिए वाराणसी में सर्किल दशाश्वमेध कमिश्नरेट द्वार " सैनिक सम्मेलन " का आयोजन किया गया।

Share this Video

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार ज़िले में शांति व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और जनता और प्रशासन के बीच सहज संवाद बनाएं रखने के लिए वाराणसी में सर्किल दशाश्वमेध कमिश्नरेट द्वार " सैनिक सम्मेलन " का आयोजन किया गया। वाराणसी पुलिसकर्मियों के आत्महत्या के मामलों पर कमिश्नरेट पुलिस की अच्छी पहल सामने आई है। पुलिस प्रशासन सर्किल स्तर पर मुहिम शुरू की हैं । जिसमें सर्किट स्तर पर पुलिसकर्मियों की शिकायतों को स्वयं बड़े अधिकारी सुन रहें हैं। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के परेशानियों को जाहिर करने के लिए योग और मनोचिकित्सकीय और कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे पुलिसकर्मियों की समस्या और मन की परेशानी को समाप्त किया जा सके। एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम ने आज एक ऐसे ही पुलिस अधिकारियों के पाठशाला में शामिल हुआ और अधिकारियों से जाना कैसे पुलिसकर्मियों के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट काम कर रहा हैं। सुनें क्या कहा अधिकारियों ने एशिया नेट की विशेष रिपोर्ट में- 

Related Video