Exclusive: पुरातत्वविद डॉ. केके मुहम्मद से खास बातचीत, अयोध्या के राम मंदिर फैसले में निभाई थी अहम भूमिका

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक गोष्ठी में पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद पहुंचे जहां उन्होंने लोगों के सामने पुरातत्व द्वारा किए गए खोज और और खोज करने में कितनी चुनौती आई उसको सभी के समझ रखा । केके मुहम्मद वही पुरातत्वविद है। जिनके खोज के तथ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला दिया। 

/ Updated: Mar 26 2022, 05:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक गोष्ठी में पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद पहुंचे जहां उन्होंने लोगों के सामने पुरातत्व द्वारा किए गए खोज और और खोज करने में कितनी चुनौती आई उसको सभी के समझ रखा । केके मुहम्मद वही पुरातत्वविद है। जिनके खोज के तथ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मंदिर विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला दिया। जिसमें अदालत ने रामलला पक्ष को विवादित जमीन का मालिकाना हक देने का आदेश दिया मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया. इस मुद्दे की जब जब बात होगी तो एक आदमी जो बार बार याद किया जाएगा वह है पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद। का आता हैं । 

आज Asianet news network से खास बात ने बताया कि किस तरह से राम मंदिर की खोज में कितनी चुनौतियां हैं और उनके टीम के उस कार्य से आज एक निर्णायक फैसला कोर्ट ने दे दिया है। उन्होंने खुशी भी जाहिर की वहीं उन्होंने कहा कि बनारस में आते रहता हूं और बनारस में भी बहुत से इतिहास है चाहे वह सारनाथ हो या बाबा विश्वनाथ धाम दरबार हो ऐसे तमाम इतिहास हैं। जिनके और लेकर मैं बनारस आते रहता हूं। आज मैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सभी को संबोधित कर रहा हूं यह मुझे अच्छा लगा। सुनिए केके मोहम्मद ने किस तरह से सभी सवालों पर बेबाक तरीके से जवाब दिया।