काशी तमिल संगमम में चमके संस्कृति के सितारे, तमिलनाडू से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
वाराणसी में जारी काशी तमिल संगमम के दौरान कलाकारों की प्रस्तुति देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस बीच लोगों ने वहां धार्मिक पुस्तकों को देखा और व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
वाराणसी : काशी तमिल संगमम के तीसरे दिन बीएचयू स्थित एंफीथियेटर आयोजन स्थल के मुक्ताकाशी मंच पर सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। इस संगमाम में 75 स्टाल पर लगे है। यहां सांस्कृतिक हस्तकला एवं हस्तशिल्प के साथ-साथ लोगों ने धार्मिक पुस्तकों को देखा और व्यंजनों का स्वाद चखा।
काशी-तमिल संगमम के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में तमिलनाडु से आए कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। तमिल कलाकारों ने, भरतनाट्यम, तमिल लोकगीत, आदिवासी नृत्य, कोकालिकत्तल व बल वाद्यम एमीटर प्रस्तुत किया तो उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने चैती गायन से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध किया।