योगी सरकार के निर्देशों का दिखा असर, यूपी के मदरसों में इस तरह से गूंजा जन-गण-मन

यूपी के जिले उन्नाव में शुक्रवार को सरकार के निर्देशों का असर दिखा। राज्य सरकार के निर्देश के बाद मदरसों में राष्ट्रगान हुआ। इसके पश्चात मदरसा शिक्षा बोर्ड के आदेश का पालन जिले के सभी मदरसों में देखने को मिला। 

/ Updated: May 13 2022, 12:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में शुक्रवार की सुबह मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान भी गुंजायमान हुआ। यहां तालीम की शुरुआत आज जन-गण-मन के साथ हुई। मदरसों के बच्चों समेत शिक्षकों ने राष्ट्र के प्रति सम्मान दिखाया। सम्मानित सावधान मुद्रा में सभी ने राष्ट्र गान पढ़ा। मदरसे के शिक्षको ने योगी सरकार के इस फैसले की सराहना भी की। योगी सरकार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। योगी सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश जारी कर दिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मदरसों में राष्ट्रगान गान कराने के निर्देशों के पालन कराने का जिम्मा दिया है। 

योगी सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार को उन्नाव में जब मदरसों में सुबह तालीम की शुरुआत कराई गई तो तालीम के पहले सभी ने बेहद सम्मानित और सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान पढ़ा। इस दौरान मदरसों के बच्चों, शिक्षकों की नजरों में राष्ट्र और राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखा। यहां सभी ने लाइन में खड़े होकर एक सुर में राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र का सम्मान, एकता, अखंडता का सन्देश दिया। मदरसों में पहुंचे बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी फैसले का समर्थन किया। 

उन्नाव के कांजी मोहल्ला स्तिथ मदरसा दारुल-उलूम-फैज-ए-आम स्लामिया में आज यानी शुक्रवार को मौलाना निसार अहमद और शिक्षक अस्तिजा, जफर अहमद ने बात चीत में बताया कि जबसे संस्था स्थापित हुई है, तब से यहां राष्ट्रगान पढ़ा जा रहा है। बच्चों में जो देश के प्रति सम्मान और प्रेम भाव है वह बहुत अच्छा है। इससे देश की एकता का संदेश जाता है। योगी जी ने यह चीज स्टार्ट की है तो मैं उसका सम्मान करता हूं, इसको पूरे मन से करता रहा हूं और करता रहूंगा। 

Read more Articles on