BHU के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं छात्र
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने सोमवार की सुबह से ही ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वो धरने पर बैठ गए। इस धरने में स्नातक से लेकर पीएचडी तक के विद्यार्थी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का फैसला नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने सोमवार की सुबह से ही ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वो धरने पर बैठ गए। इस धरने में स्नातक से लेकर पीएचडी तक के विद्यार्थी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि जब तक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का फैसला नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
एक ही विश्वविद्यालय में दो तरह की व्यवस्था क्यों?
ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के ही दूसरे संकाय के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं तो कृषि विज्ञान संस्थान में ही ऑफलाइन परीक्षा क्यों? धरनारत छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा कराने की मांग बुलंद की।
ज्यादातर छात्र घर से ही कर रहे सेल्फ स्टडी
छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई तो ऑनलाइन हुई तो परीक्षा ऑफलाइन कराने का क्या मतलब है। ज्यादातर छात्र तो अब भी घर से ही सेल्फ स्टडी कर रहे हैं। वो इस ऑफलाइन परीक्षा में कैसे सम्मिलित होंगे। अब सेमेस्टर परीक्षा के लिए आनन-फानन में उन्हें विश्वविद्यालय बुलाना सही नहीं। उन्होंने यहां तक कहा कि फिलहाल इस सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन करा ली जाए फिर अगले सेमेस्टर से ऑफलाइन परीक्षा हो।
संस्थान के निदेश से अपील
छात्रों ने कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशकद से अपील की कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में निदेशक को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।