रोजा इफ्तार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी, भगवान हनुमान के ध्वज का अपमान करने का लगाया आरोप

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर शाम छात्रों द्वारा कुलपति आवास के सामने भगवा हनुमान ध्वज लगाया गया। छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जैसे ही भगवा हनुमान ध्वज लगाने की कोशिश की तब तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई । 

/ Updated: May 01 2022, 12:13 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रोजा इफ्तार पार्टी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर शाम छात्रों द्वारा कुलपति आवास के सामने भगवा हनुमान ध्वज लगाया गया। छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जैसे ही भगवा हनुमान ध्वज लगाने की कोशिश की तब तक प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई । नोकझोंक में छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने भगवा हनुमान ध्वज का अपमान किया है छात्रों का विरोध बढ़ता गया । 

नाराज छात्र ध्वज को वापस मांगने की मांग के साथ धरने पर बैठ गए और छात्रों ने कहा कि पहले ध्वज को वापस किया जाए प्राक्टोरियल बोर्ड की तरफ से हनुमान ध्वज को वापस कर दिया गया और छात्रों ने पुन: वीसी आवास के बाहर ध्वज को लहराते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए।