कानपुर के विधायक का गुस्सा देखकर रह जाएंगे दंग, सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने वालों को दी मुर्गा बनाने की धमकी
कानपुर के किदवई नगर से विधायक महेश त्रिवेदी मंगलवार को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। विधायक ने इस दौरान नगर निगम के जेई समेत तमाम अफसरों और ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया। विकास कार्यों में अनियमितता देखने के दौरान विधायक अफसरों पर नाराज हुए। इस दौरान उन्होंने एक जेई को मुर्गा बनाने की धमकी तक दे डाली।
कानपुर: बर्रा दो डबल स्टोरी में मंगलवार दोपहर 100 मीटर बनी इंटरलाकिंग सड़क की जांच करने पहुंची नगर निगम की तीन सदस्यीय टीम को गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण मिला। लोगों की शिकायत पर कुछ ही देर में विधायक महेश त्रिवेदी पहुंच गए और जनता के बीच ठेकेदार और जेई को फटकार लगा एक्सईएन से फर्म को ब्लैकलिस्ट कराने के निर्देश दिए।
बर्रा दो में मार्च माह में आठ लाख की लागत से नगर निगम के ठेकेदार पप्पू भदौरिया ने 100 मीटर की इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ठेकेदार ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क मानक के विपरीत बनाई है। साथ ही नाली को नाले से नीचे कर दिया गया है, जिससे नाली का पानी नाले में नहीं जा सकता है। बारिश में जलभराव की समस्या होगी। इसकी शिकायत लोगों ने विधायक महेश त्रिवेदी से की थी। विधायक ने 30 मार्च को नगर निगम को पत्र भेजकर सड़क की जांच कराने के निर्देश दिए थे।