स्वामी जितेंद्रानंद बोले- 'अखिलेश यादव करें कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की घोषणा, संत समाज देगा साथ'

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आग्रह है कि वह सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि यदि वह प्रदेश की सत्ता में आते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त कराकर भव्य मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त करेंगे।

/ Updated: Jan 06 2022, 04:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती (Swami jitendranand saraswati) ने वाराणसी में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के सपने में भगवान श्रीकृष्ण के आने पर संत समाज भगवान समेत उनको प्रणाम करता है। औरंगजेब द्वारा तोड़ी गई भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली जिस हाल में पड़ी है, संत समाज उसको मुक्त कराने का प्रयास कर रहा है।

स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि अखिलेश यादव से आग्रह है कि वह सार्वजनिक रूप से घोषणा करें कि यदि वह प्रदेश की सत्ता में आते हैं तो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त कराकर भव्य मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त करेंगे। देशभर के सभी संतों की इच्छा और उनके संघर्षों का इतिहास भी कृष्ण की जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है।

श्रीराम जन्मभूमि विश्व हिंदू परिषद (vishwa hindu parishad) और भाजपा के आंदोलन और न्यायालय के निर्णय से मुक्त हो गई। भगवान विश्वनाथ के धाम में कॉरिडोर बन गया। लेकिन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि अभी भी अभिशप्त है। अगर, अखिलेश यादव श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए आगे आते हैं तो संत समिति उन्हें श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति का अध्यक्ष बनने के लिए आह्वान करती है।