गोरखपुर में डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने निकाली विरोध यात्रा, कुलपति को तानाशाह बताकर लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर विश्वविद्यालय के संबंधित डिग्री कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आज गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट कार्यक्रम के दौरान पूरे विश्व विद्यालय में अपना विरोध यात्रा निकाला। इस कार्यक्रम के दौरान गुआकटा के अध्यक्ष के डी तिवारी ने कहां के वर्तमान कुलपति तानाशाह है। वह शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। साथ में छात्रों का भी।

/ Updated: Apr 30 2022, 04:52 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर विश्वविद्यालय के संबंधित डिग्री कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आज गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट कार्यक्रम के दौरान पूरे विश्व विद्यालय में अपना विरोध यात्रा निकाला। इस कार्यक्रम के दौरान गुआकटा के अध्यक्ष के डी तिवारी ने कहां के वर्तमान कुलपति तानाशाह है। वह शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। साथ में छात्रों का भी। आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से शोषण किया जा रहा है। पुरातन छात्रों के कार्यक्रम के नाम पर धन की लूट की जा रही है। पुरातन छात्र मतलब जो गोरखपुर विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद अन्य क्षेत्र में अपना कार्य कर रहे हैं। या शिक्षा क्षेत्र में ही कार्य कर रहे हैं। यहां पर जो वर्तमान में छात्रा उनसे भी और शिक्षकों से भी इस कार्यक्रम के नाम पर धन की डिमांड की जा रही है।

 वहीं संघ के वर्तमान महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कुलपति पूरी तरह से निरंकुश है। ना तो मुख्यमंत्री की बात मानते हैं। और ना ही प्रबंध समिति की। आए दिन शिक्षकों का शोषण होता रहता है। शारीरिक और मानसिक रूप से। कुलपति द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है। हम अपनी मांग से तब तक नहीं हटेंगे जब तक कुलपति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा। विश्वविद्यालय को पूरी तरह से लूटने के प्रयास में है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।