ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन वापस आई टीम, बाहर आई हिंदू पक्ष के वकीलों ने मुस्लिम पक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

काशी में ज्ञानवापी सर्वे टीम को मुस्लिम पक्षकारों के द्वारा रोक गया। जिसके चलते दूसरे दिन शनिवार यानी 7 मई को सर्वे नहीं हो पाया। सर्वे टीम बैरंग ही वहां से वापस चली गई। मुस्लिम पक्ष पर आरोप है कि गेट पर खड़े होने और सहयोग न करने की वजह से टीम को वापस जाना पड़ा।

/ Updated: May 07 2022, 06:27 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन शनिवार को सर्वे के लिए पहुंची टीम को वापस जाना पड़ा। परिसर के बाहर आई हिंदू पक्ष के वकीलों ने मुस्लिम पक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि मुस्लिम पक्षकारों की ओर से सर्वे में सहयोग नहीं किया गया। गेट पर खेड़ होकर कमिश्नर को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके चलते टीम वापस चली गई। 

ऐसा बताया जा रहा है कि टीम ने अंदर जाने का प्रयास किया तो मुस्लिम पक्षकार दरवाजे पर खड़ा हो गया। जिसके बाद कमिश्नर की कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई। इस मामले को नौ मई को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। जिसके बाद अगर स्पष्ट आदेश की जरूरत पड़ी तो वो भी लिया जाएगा। कोर्ट के आदेश से पहले ही काफी स्पष्ट था बैरिकेडिंग के अंदर जाने को लेकर हालांकि इसके अगर कोई समस्या आ रही है तो उसे कोर्ट के सामने रखा जाएगा। 

Read more Articles on