खराब होती जा रही बनारस की हवा की दशा, जानिए कहां बह रही है सबसे ज्यादा प्रदूषित वायु
वाराणसी में हवा की दशा लगातार खराब होती जा रही है। जानकार बताते हैं कि वायु के इस तरह से प्रदूषित होने का कारण है मौसम में हो रहा बदलाव। ठंड के चलते ही यह प्रदूषण ऊपर नहीं जा पा रहा और वायुमंडल में मंडरा रहा है।
बदलते मौसम के साथ खराब हो रहे हवाओं की गुणवत्ता को लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ठंड की वजह से ऐसा हो रहा है। मौजूदा समय में बनारस में हवा की दशा खराब होती जा रही है। वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 132 अंक तक गया। वहीं, शहर में सबसे प्रदूषित हवा मलदहिया में बह रही है। यहां पर AQI 159 अंक तक पहुंच गया।
बीएचयू के प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली के समय में जो प्रदूषण होता है ज्यादा पटाखा बजाने से लोकल लेवल पर हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह टिकने का कारण दीपावली नहीं है। दीपावली के समय का तेज हवाएं चलती तो यह प्रदूषण नहीं रुकता। ठंड की वजह से प्रदूषण ज्यादा ऊपर तक नहीं जा पाता और वायुमंडल में ही मंडराता रहता है और यही कारण है कि प्रदूषण लेवल ज्यादा पाया जा रहा है।