फोर्स के साथ प्राचीन मंदिरों का हाल जानने पहुंचीं महापौर, गायब मूर्ति, अवैध कब्जे और गंदगी देख हुईं नाराज

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने फोर्स के साथ जाकर प्राचीन मंदिरों स्थिति को देखा। इस दौरान उन्होंने मंदिरों की जर्जर हालत को देखा। ज्यादातर जगहों पर मूर्तियां गायब थी और कई जगहों पर अवैध कब्जा था।

/ Updated: May 28 2022, 06:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मंदिरों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर महापौर ने मोर्चा खोला। वह एसीपी अवनरगंज औऱ चार थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज और चमनगंज के 7 प्राचीन मंदिरों का हाल देखने पहुंची। महापौर प्रमिला पांडेय ने जानकारी दी कि मुस्लिम क्षेत्रों में तकरीबन 124 मंदिर ऐसे हैं जहां पर कब्जा हो चुका है और मूर्तियां गायब है। 

महापौर के द्वारा बताया गया कि जितने भी मंदिर उनके द्वारा देखे गए उनकी हालत काफी ज्यादा बुरी और जर्जर हो चुकी है। इनमें से कई मंदिरों की मूर्तियां तक गायब हैं। इन सभी पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं। लिहाजा मंदिर पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस भेजकर 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। महापौर के द्वारा कहा गया कि इन मंदिरों से अवैध कब्जे को हटवाया जाएगा। इसके लिए वह अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी करेंगी। 

जिस दौरान महापौर निरीक्षण कर रही थीं उस समय एक स्थान पर उन्हें ताला तुड़वाना पड़ा। महापौर ने कहा कि ताला तुड़वाने के बाद मौके के हालात जाने। इस बीच वह बाबा बिरयानी और चांद बिरयानी वाले की दुकान पर भी जा पहुंची। उन्होंने कहा कि मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए मंदिरों की जमीन से अवैध कब्जे खाली करवाए जाएंगे। इसी के साथ यहां पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। आपको बता दें कि मंदिरों पर अवैध कब्जे को लेकर लगातार उनकी कवायद जारी है। इसी कड़ी में वह आज स्वंय ही जायजा लेने के लिए निकली। इस बीच भारी पुलिस बल उनके साथ में मौजूद रहा।