रेलवे के अफसर की पत्नी और बेटे की हत्यारिन निकली नाबालिग बेटी, गोलियो से भून दिए भाई और मां

वीडियो डेस्क। यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां मां और बेटे की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात मुख्यमंत्री आवास के पास हुई। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां मां और बेटे की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात मुख्यमंत्री आवास के पास हुई। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। वारदात भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेयी के सरकारी आवास पर हुई है। बाजपेयी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में यह वारदात हुई। यह शहर का वीवीआई इलाका माना जाता है। यहां कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। 100 मीटर की दूरी पर सीएम आवास और राजभवन भी है। छोटे से लेकर बड़े चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है, इसके बाद भी ऐसी घटना होना चौंकाती है।

बेटी ही निकली मां और भाई की कातिल

रेलवे के अफसर की नाबालिग बेटी ने ही वारदात को अंजाम दिया। उसनें मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं खुद को ब्लेड से कई जगह कट लगा लिया ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस का कहना है कि आरोपी अवसाद में है जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया है। अफसर की बेटी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी नाबालिग बेटी को बाल संरक्षण ग्रह में भेजा जाएगा। 

Related Video