
असम से अयोध्या मूर्ति बनाने पहुंचा ये परिवार, ढाई साल का मासूम भी निभा रहा पिता का साथ
वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की नींव 5 अगस्त को लगेगी लेकिन उससे पहले राम नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज रही है। अयोध्या के राम सेवक पुरम में असम के सिलचर के रहने वाले रंजीत मंडल 2013 से यहां रहकर मूर्ति बना रहे हैं।
वीडियो डेस्क। श्री राम जन्मभूमि मंदिर की नींव 5 अगस्त को लगेगी लेकिन उससे पहले राम नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज रही है। अयोध्या के राम सेवक पुरम में असम के सिलचर के रहने वाले रंजीत मंडल 2013 से यहां रहकर मूर्ति बना रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के स्वर्गीय अशोक सिंघल रंजीत मंडल को यहां लेकर आए तब से लेकर अब तक रंजीत अपने परिवार के साथ यहीं बस गए। रंजीत के पिता और उनका ढाई साल का बेटा भी मूर्ति बनाने में सहयोग करता है। रंजीत के द्वारा बनाई गईं मूर्तियां राम जन्मभूमि परिसर में लगाई जाएंगी। रंजीत 12 हजार रुपये प्रतिमाह में मूर्ति बनाने का काम कर कहे हैं।