गरीब की दुकान में हुई हजारों की चोरी, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित सुरेंद्र ने बताया की चोर गांव का ही प्रेम पुत्र शिवलाल को भागते समय मैंने पकड़ा था जोकि मुझे धक्का देते हुए भाग निकला था। जिसकी तहरीर मैंने साढ थाने में 20 3.2022 तारीख को तहरीर को दिया था। जबकि लिखित तहरीर आरोपी के खिलाफ साढ़ थाने में दो बार दिया। लेकिन साढ पुलिस अभी तक  गुमराह कर रही है और अभी तक साढ़ पुलिस आरोपी से मिली हुई है। 

/ Updated: Mar 26 2022, 06:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के घाटमपुर कोतवाली के साढ़ थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में देर रात मकान से सटा हुआ नीम का पेड़ के सहारे चढ़कर मकान में जीने के माध्यम से परचून की दुकान में दीवार तोड़कर प्रवेश हुए और दुकान में रखे हुए लगभग ₹25000 व कुछ दुकान का सामान लेकर चोर हुए फरार। पीड़ित सुरेंद्र ने बताया की चोर गांव का ही प्रेम पुत्र शिवलाल को भागते समय मैंने पकड़ा था जोकि मुझे धक्का देते हुए भाग निकला था। जिसकी तहरीर मैंने साढ थाने में 20 3.2022 तारीख को तहरीर को दिया था। जबकि लिखित तहरीर आरोपी के खिलाफ साढ़ थाने में दो बार दिया। लेकिन साढ पुलिस अभी तक  गुमराह कर रही है और अभी तक साढ़ पुलिस आरोपी से मिली हुई है।  साढ़ पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम हो रही है, जबकि पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि चोर पुलिस अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि 8:30 बजे दुकान बंद करने के बाद मेरा परिवार दूसरे घर में सोने चला गया था।  मैं दुकान के बाहर सो रहा था देर रात समय लगभग 12:30 बजे मुझे खटपट की आवाज मिली तो मैं उठ कर बैठ गया और घर के पास गया तभी आरोपी देख भगा। मैंने उसे पकड़ा तभी आरोपी तब से दबंग चोर फरार और लोगों से कहता घूम रहा,  मेरा कुछ नही कर पाओगे। अगर मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो इसका अंजाम बुरा होगा।