नो-पार्किंग में खड़ी कार पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, नाराज पति पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

गोरखपुर जिले की ट्रैफिक विभाग को उस समय पसीने छूट गए जब पति पत्नी ने ट्रैफिक क्रेन के आगे आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। पति पत्नी ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिल्कुल किनारे अपनी गाड़ी को पार्क किए हुए थे, बावजूद इसके इनके चार पहिया वाहन को गलत तरीके से ट्रैफिक वालों ने अपने क्रेन पर लिफ्ट कर लिया है।

/ Updated: Aug 07 2022, 02:02 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की ट्रैफिक विभाग को उस समय पसीने छूट गए जब पति पत्नी ने ट्रैफिक क्रेन के आगे आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। लाल टीशर्ट पहने यह भाई साहब आग बबूला हो गए हैं क्योंकि इनकी चार पहिया वाहन को अगर इनकी मानें तो गलत तरीके से ट्रैफिक वालों ने अपने क्रेन पर लिफ्ट कर लिया है और तभी से इनकी रगों में दौड़ता हुआ खून उबलने लगा। भाई साहब का कहना है कि वह तो बिल्कुल किनारे अपनी गाड़ी को पार्क किए हुए थे, इसके बावजूद  मनमानी ढंग से उनकी चार पहिया को क्रेन वाले ने उठा लिया। मैडम जी क्रेन वाले की जाति पर बौखला गई प्रदर्शन के मूड में आ गए पति पत्नी।

गोरखपुर के गोलघर इलाके में गणेश चौराहे पर ट्रैफिक वालों की ऐसी हालत हो गई कि काटो तो खून नहीं अब करें भी तो क्या करें खूब हंगामा हुआ बाद में पता चला कि आखिरकार इनकी गाड़ी को मजबूरन विभाग को छोड़ना ही पड़ा। इन दोनों ने गाड़ी लिफ्ट करने को लेकर जितनी भी लड़ाई सड़क पर लड़ी आखिरकार क्रेन ने गाड़ी को लिफ्ट करके यार्ड में पहुंचा दिया था। थोड़ी देर बाद पता चला की गाड़ी छूट भी गई लेकिन जब तक यह हंगामा होता रहा लोग तमाशबीन बनकर इस हाई वोल्टेज हंगामे को देखते रहे।