ज्ञानवापी फैसले को लेकर अलर्ट उन्नाव और मुरादाबाद पुलिस, कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग ने लगाया बड़ा आरोप
ज्ञानवापी फैसले को लेकर उन्नाव और मुरादाबाद पुलिस एलर्ट मोड पर है। इस बीच कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग की ओर से बड़ा आरोप लगाते हुए ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं अलग-अलग जिलों में अधिकारी लगातार फैसले से पहले फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
मुरादाबाद: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन के मामले में फैसले को लेकर इंतजार जारी है। कोर्ट यह तय करेगा कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मुकदमे की पोषणीयता यानी मुकदमा चलने योग्य है या नहीं। फैसले से पहले प्रदेश में अलर्ट है। इसी क्रम में मुरादाबाद और उन्नाव में भी पुलिस अलर्ट पर है और प्रमुख स्थानों के साथ ही मंदिर मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर बनाये है।
वहीं ज्ञानवापी फैसले के पूर्व मुरादाबाद में कांग्रेस पार्टी ने देश की न्याय पालिका पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। कांग्रेस पार्टी की अल्पसंख्यक विंग ने धर्मस्थलों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद के शहरी इलाके में डीआईजी सलभ माथुर ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान मुरादाबाद के संवेधनशील इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक भी किया गया।