तहसील समाधान दिवस पर पहुंचे बुजुर्ग ने उठाया बड़ा कदम, पड़ोसी द्वारा मारपीट और घर पर पत्थर फेंकने से था परेशान
उन्नाव के सफीपुर तहसील में एक बुजुर्ग ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया। पीड़ित बुजुर्ग ने यह काम तहसील समाधान दिवस के कार्यक्रम में होने के बाद लिया। आरोप है कि पड़ोसी उनके घर पर पत्थर फेंकने के साथ मारपीट कर परेशान करते है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के सफीपुर तहसील की घटना है। जहां तहसील समाधान दिवस के अवसर पर बुजुर्ग ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने पड़ोसी द्वारा मारपीट और घर पर पत्थर फेंकने से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बुजुर्ग ने स्वयं ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने उनके हाथों से छीन लिया। तहसील समाधान दिवस का नेतृत्व डीएम द्वारा किया गया था। पीड़ित बुजुर्ग तहसील समाधान दिवस के अवसर पर शिकायत लेकर पहुंचे। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी उनके घर में पत्थर फेंकने के साथ मारपीट करते है। यह मामला जिले की बांगरमऊ कोतवाली का है।