स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स की छापेमारी, कर्मचारियों के जब्त किए गए मोबाइल, बाहर फोर्स की तैनाती  

उन्नाव जनपद में स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी की घटना सामने आई। इस दौरान कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए। स्लॉटर हाउस के बाहर फोर्स की तैनाती कर दी गई। 

/ Updated: Nov 05 2022, 04:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की जा रही है। स्लॉटर हाउस के अंदर कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त करवा लिए गए हैं। छापेमारी की सूचना मिलने के साथ ही कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुए हैं। 
जानकारी के अनुसार दही थाना क्षेत्र के औद्योगिक चौकी अंतर्गत एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस में शनिवार सुबह 9 बजे अलग-अलग गाड़ियों से तकरीबन 20 लोग पहुंचे। एक साथ इनकम टैक्स के अफसरों के पहुंचने से अंदर मौजूद मैनेजर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस बीच फैक्ट्री के सभी गेट भी बंद करवा दिए गए। अंदर मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन को भी जब्त करवा लिया गया। फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती कर दी गई। वहीं इस दौरान दो ऐसे भी स्लॉटर हाउस हैं जिनके कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।