Video: हसन नसरल्लाह की मौत की वजह पर सस्पेंस बरकरार, जानें क्यों उठ रहे सवाल

हसन नसरल्लाह की मौत की वजह को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच तमाम जगहों पर शोक का ऐलान भी किया गया है। नसरल्लाह की डेडबॉडी पर चोट का कोई भी निशान नहीं है।

/ Updated: Sep 30 2024, 09:47 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इजरायली सेना की ओर से हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह की डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के शव को लेबनान के बेरूत से बरामद किया गया। इसी जगह पर आईडीएफ ने एयरस्ट्राइक की थी। हैरान करने वाली बात है कि नसरल्लाह के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं हैं। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि भयंकर बम धमाकों के झटकों के चलते ही नसरल्लाह की मौत हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि नसरल्लाह के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं है। लिहाजा मौत का कारण धमकों की वजह से पैदा हुआ ट्रामा माना जा रहा है। वहीं हिजबुल्लाह ने भी शनिवार को यह जानकारी नहीं दी थी कि नसरल्लाह की मौत कैसे हुई और उनका अंतिम संस्कार कब होगा। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद तमाम जगहों पर शोक का माहौल है। इराक के पीएम मोहम्मद शिया अल सुदानी ने 3 दिनों के शोक का ऐलान भी किया है। वहीं लेबनान में 5 दिन शोक का ऐलान किया गया है। इस दौरान घर, दफ्तर, बाजार सब बंद हैं।