घर के सामने जुआ खेलने से मना करने पर दबंगों ने की पिटाई, परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए आरोपी
यूपी के जिले उन्नाव में घर के सामने जुआ खेलने के लिए मना किया तो दबंगों ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोप परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर मंझिगवा गांव में देर रात घर के सामने जुआ खेलने से मना करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने परिवार के सदस्यों को बुरी तरह मारा। इस घटना में बुजुर्ग महिला के हाथ और शरीर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही बेहोश हो गई। वहीं दूसरी ओर महिला का 25 वर्षीय बेटे रामप्रकाश को भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस छानबीन कर रही हैं।
शहर के गांव मंझिगवा में रामप्रकाश अपने माता पिता के संग रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाले नरेश रवि और रामकिशन समेत उसके भाई अक्सर लोगों को जमा कर जुआ खेलते हैं। बुधवार को इस बात पर रामप्रकाश ने उनको मना किया। आरोप है कि जुआ खेलने से मना करने की बात पर दोनों भाई भड़क उठे और लाठी-डंडा लेकर रामप्रकाश और उसके परिवारीजनों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने रामप्रकाश के बेटे बालक राम और मां रामप्यारी को बुरी तरह मारा। उसके बाद आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित रामप्रकाश ने घटना की शिकायत बांगरमऊ पुलिस से की है और पुलिस आरोपितों की तलाश के साथ-साथ गंभीरता से इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।