सैलरी मांगने पर प्रिंसिपल को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने जिलाधिकारी को बताया पूरा सच

यूपी के उन्नाव जनपद में सैलरी मांगने पर एक प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share this Video

यूपी के उन्नाव जनपद में सैलरी मांगने पर प्रबंधक की दबंगई सामने आई है। प्रबंधक ने आरोप लगाया कि सैलरी मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित प्रिंसिपल का आरोप है कि 2016 से 2022 तक उसकी सैलरी ₹420000 उसमें से सिर्फ ₹100000 प्रबंधक द्वारा दिया गया है। 

मामले को लेकर प्रिंसिपल ने जिला अधिकारी को पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। मामले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी अपूर्व दुबे ने तत्काल एसएचओ बांगरमऊ ओपी राय को जांच के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रबंधक शुभम पुत्र रमेश निवासी ग्राम नदी पुरवा मजरा साईपुर सगौड़ा का बताया जा रहा है।

Related Video