योगी सरकार 2.0 ने पेश किया अपना पहला बजट, जानिए क्या है चुनिंदा बातें

योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। बजट तकरीबन 6 लाख 15 हजार करोड़ का है। इस बजट में विकास पर खासा ध्यान दिया गया है। ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है।

/ Updated: May 26 2022, 05:48 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने जनता के लिए तमाम योजना की घोषणा की। इस बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर सभी जिलों में उत्पादों को बढ़ावा देने, फिल्म सिटी की स्थापना करने, मुफ्त गैस कनेक्शन, गरीब लोगों को फ्री राशन देने और किसानों को आर्थिक सहायता देने जैसी तमाम घोषणाएं की। 

1-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में
स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार ने बजट में खासा ध्यान रखा है,वहीं पोषण , शिक्षा , चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु माह - जून, 2021 से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है।

2- वाराणसी और गोरखपुर को मिलेगी मेट्रो की सौगात 
वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

3- 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना होगी
 15 हजार सोलर पंपों की स्थापना होगी लघु सिंचाई के लिए 1 हजार करोड़ रुपये दिये।

4- महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था
महिला सामर्थ्य योजना के लिए 72 करोड़ 50 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।

5- किसानों को 42 हजार 565 करोड़ ट्रांसफर किए
योजना के तहत 2.55 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्मय से 42 हजार 565 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।

6- 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य 
वर्ष 2021 2022 में 99.80 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है। वर्ष 2022-2023 में 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य है। 


7- बाबू जी कल्याण सिंह स्ट्रीट लाइट योजना शुरू होगी
बाबू जी कल्याण सिंह स्ट्रीट लाइट योजना शुरू होगी। निराश्रित महिला पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपये की गई। दिव्यांग भरण पोषण राशि बढ़ाकर 1000 रुपये की गई।

8- बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर के किनारे विकास कार्य होंगे। बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट रखा गया है।


9- मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़
मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़ का बजट है। पीडब्लूडी की सड़कों के लिए 18500 करोड़ का बजट रखा गया है। काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़ के बजट की व्यवस्था रखी गई है। 


10- सरकार ने बच्चों के मुद्दों पर दिया विशेष ध्यान 
उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया है। इसके परिणामस्वरूप पिछले कुछ वर्षों में शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है।