विक्षिप्त महिला ने दिया बच्ची को जन्म, होमगार्ड ने उठाई परवरिश की जिम्मेदारी

 विक्षिप्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को जन्म देने के उपरांत ही निगरानी के लिए तैनात होमगार्ड पिंकी राजपूत ने खुशी-खुशी बच्ची को अपना लिया और कहा कि वह उसे गोद ले रही है तथा आगे वह अब इसकी परवरिश करेगी। पिंकी द्वारा लिए गए इस निर्णय की सभी ने प्रशंसा की।

/ Updated: Jun 14 2022, 02:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

औरैया: सदर से जहां सड़क किनारे दर्द से कराह रही एक विक्षिप्त महिला को कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे प्रसव पीड़ा होना बताया गया। इस पर कोतवाली पुलिस ने तैनात होमगार्ड पिंकी राजपूत की निगरानी में उसे सौंप दिया। जिसके बाद विक्षिप्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जो सकुशल है। पूरा मामला बताते चले सदर कोतवाली पुलिस को भ्रमण में दौरान सड़क किनारे एक महिला दर्द से कराहती हुई मिली।

इस पर कोतवाली पुलिस ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे प्रसव पीड़ा होना बताया गया। कोतवाली पुलिस के जवानों ने साथ में चल रही होमगार्ड पिंकी राजपूत को उसकी निगरानी करने के लिए वही छोड़ दिया। विक्षिप्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को जन्म देने के उपरांत ही निगरानी के लिए तैनात होमगार्ड पिंकी राजपूत ने खुशी-खुशी बच्ची को अपना लिया और कहा कि वह उसे गोद ले रही है तथा आगे वह अब इसकी परवरिश करेगी। पिंकी द्वारा लिए गए इस निर्णय की सभी ने प्रशंसा की।