मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदमाशों ने देश के सबसे बड़े मालवाहक रेल लाइन प्रोजेक्ट ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रैट कॉरिडोर के वेयर हाउस में चोरी की थी। 1839 किलोमीटर लंबा यह रेलवे प्रोजेक्ट पंजाब के साहनेवाल, लुधियाना से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी में खत्म होगा। मेरठ कैंट क्षेत्र में भी तेजी से फ्रैट कॉरिडोर पर काम चल रहा है। 

/ Updated: Jul 06 2022, 05:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मेरठ: बुधवार सुबह दिन निकलते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश एनकांउटर में घायल हुए हैं। लूट के 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेरठ पुलिस और एसओजी ने मिलकर इस ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगठी में पुलिस और एसओजी ने मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने देश के सबसे बड़े मालवाहक रेल लाइन प्रोजेक्ट ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रैट कॉरिडोर के वेयर हाउस में चोरी की थी। 1839 किलोमीटर लंबा यह रेलवे प्रोजेक्ट पंजाब के साहनेवाल, लुधियाना से शुरू होकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी में खत्म होगा। मेरठ कैंट क्षेत्र में भी तेजी से फ्रैट कॉरिडोर पर काम चल रहा है। कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार के अलावा वर्ल्ड बैंक भी फंडिंग दे रहा है। कॉरिडोर पर 25 किमी प्रति घंटा से लेकर 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मालवाहक गाड़ियां गुजरेंगी। यह कॉरिडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।