कासगंज: हजारों लीटर अवैध शराब को पुलिस ने किया नष्ट, शराब की 900 पेटियों चलाया गया बुलडोजर

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद कासगज कोतवाली क्षेत्र से चार मुकदमों मैं जब्त की गयीं 900 पेटी जिसमें बारह हँजार लीटर  अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।उसको आज पुलिस की देखरेख मैं जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदबाकर जमीन मैं दफना दिया।
 

/ Updated: Jul 05 2022, 07:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कासगज: सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस शराब माफिया व सट्टा कारोबारी तथा बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के चलते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति व सीओ डी के पन्त के निर्देश पर आज कासगज कोतवाली क्षेत्र मे चार मुकदमे में जब्त की गयी 900 पेटी बारह हँजार लीटर अवैध शराब को सोरो गेट स्थिति वारह पत्थर मैदान के सामने खाली पडी जमीन में जेसीबी से गड्ढा खुदबाकर अवैध शराब को जलाकर नष्ट किया गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद कासगज कोतवाली क्षेत्र से चार मुकदमों मैं जब्त की गयीं 900 पेटी जिसमें बारह हँजार लीटर  अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रूपये है।उसको आज पुलिस की देखरेख मैं जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदबाकर जमीन मैं दफना दिया।